रालोद निकालेगी चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा, 10 दिसंबर को सहारनपुर से होगी शुरुआत
रालोद ने 10 दिसंबर से यूपी में चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। जोकि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ और गाजियाबाद होते हुए, 23 दिसंबर को दिल्ली किसान घाट पर समाप्त होगी।
राष्ट्रीय लोक दल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि खेल प्रकोष्ठ की तरफ से चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा का शुभारंभ 10 दिसंबर को होगा। उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर रूट प्लान तैयार कर लिया गया है, जो सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ और गाजियाबाद होते हुए 23 दिसम्बर को दिल्ली किसान घाट पर समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि यात्रा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मेरठ से दिल्ली जाएगी। चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बढ़ चढ़कर काम कर रहे हैं। अपनी निधि से खिलाड़ियों के भविष्य के लिए अपनी निधि का अनुदान भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा भी खोखला साबित हुआ। चंद पूंजीपतियों को छोड़कर छोटे और बड़े सभी व्यापारी सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान हैं।