नोएडा के थाना 113 क्षेत्र में लंबे समय से शातिर चोर/ बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरी की कार में सामान भर कर हो जाते थे रफूचक्कर अब चढ़े पुलिस के हत्थे सामान भी हुआ बरामद
नोएडा पुलिस का सराहनीय कार्य किसी भी घटना को भूलती नही गहनता से करती हैं टीम काम
नोएडा: दिनांक 01.11.2023 को सूचना दी थी कि वह आवश्यक कार्य से घर से बाहर गये हुए थे, घर बंद होने की दशा में दिनांक 29.10.2023 से 01.11.2023 के बीच किन्ही अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से कीमती सामान व उनकी कार होण्डा सिटी नं0- यूपी 16 डीजे 7013 चोरी कर ली गयी है । इस सूचना पर थाना सेक्टर 113 नोएडा पर मु0अ0स0 442/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ ।
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा विवेचना,तलाश माल मुल्जिमान के दौरान दिनांक 28/29.11.23 की रात्रि मे गोपनीय सूचना के आधार पर पर्थला गोल चक्कर के पास ग्रीन बैल्ट में छिपकर संगठित गैंग तैयार कर डकैती की योजना बनाते हुए 07 अभियुक्त को डकैती की योजना/गृहभेदन के उपकरण व अन्य भारी मात्रा में चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तगण मोनू उर्फ मोहसीन आदि उपरोक्त का एक संगठित गैंग है,पूछताछ के दौरान बताया कि गैंग का मुख्य सरगना मोनू मोहसीन है, गैंग के सदस्य मौ0 हनीफ उर्फ बंगाली , रूपेश कुमार, नदीम, सत्यम रॉय व आशीष कबाडी की फेरी के दौरान पौस कालोनिया,बजारो आदि में चोरी व डकैती की घटनाओं के लिये रैंकी कर बंद मकान, कंपनी व दुकानो आदि को चिन्हित कर गैंग के सरगना मोनू उर्फ मोहसीनको सूचित करते है, जबकि गैंग सदस्य योगेश गुप्ता उर्फ सोनू टैक्सी चलाने का काम करता है । चोरी की घटनाओं के लिये रैंकी करने एवं चोरी/डकैती की घटनाओं में शामिल होकर अपनी कार मारूती वैगानार यूपी 16 केटी 8658 का प्रयोग करता है । गैंग के सभी सदस्यो से चोरी/डकैती की सूचना प्राप्त कर मोनू उर्फ मोहसीन सभी गैंग के सदस्यो के साथ मिलकर योजना बनाकर घरो,फैक्ट्रियो व व्यापरिक प्रतिष्ठानो से कीमती सामान चोरी कर ले जाते है, इनके द्वारा चोरी का अधिकांश सामान अपने सहयोगी साईन बाग दिल्ली के इमरान कबाडी को बेचा जाना बताया गया । यह गैंग अवैध असलाहो के साथ संगठित गैंग के रूप में चोरी/डकैती की योजना बनाकर घटनाओं को अंजाम देते है, यदि घटना के समय कोई व्यक्ति इन्हे रोकने का प्रयास करें तो उसे गंभीर चोट पहुँचाने या मृत्यु कारित कर देने की नियत से अपराध कारित करते है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.मोनू उर्फ मोहसीन पुत्र शाहबुद्दीन निवासी धर्मपुरा निकट कब्रिस्तान थाना सरधना मेरठ उम्र-35 वर्ष हाल पता दीपक भाटी की दुकान सलारपुर थाना सेक्टर-39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.मो0 हफीज उर्फ बंगाली पुत्र अब्दुल मजीद निवासी जोएमा थाना गोसेगाव जिला कुकडा झार असम उम्र-27 वर्ष हाल निवासी असगरपुर सेक्टर-128 थाना सेक्टर-126 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3.रुपेश कुमार पुत्र गौरी शंकर निवासी बरवा थाना दाऊदपुर जिला सारन बिहार हाल पता फ्लैट नंबर 19 सुंदर यादव का मकान ग्राम सर्फाबाद उम्र-25 वर्ष
4.नदीम पुत्र तुशियन निवासी याद वाली मस्जिद सलारपुर थाना सेक्टर-39 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र-22 वर्ष
5.आशीष पुत्र श्यामवीर निवासी ग्राम जिराऊ थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद उम्र-24 वर्ष हाल पता सलारपुर थाना सेक्टर-39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
6.सत्यम राय पुत्र संतोष राय निवासी ग्राम चौकी वर्धा आजमगढ उत्तर प्रदेश हाल पता रवि भाटी का मकान सलारपुर थाना सेक्टर-39 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र-22 वर्ष
7.योगेश गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र कुवंरपाल निवासी राजीव कालोनी सलारपुर थाना सेक्टर-39 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र-27 वर्ष
*फरार अभियुक्त का विवरण-*
इरफान निवासी दिल्ली।
*अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण -*
03 अवैध तंमचे मय 03 कारतूस 315 बोर, 03 चाकू, घटना में प्रयुक्त कार मारूती वैगानार नं0- यूपी 16 केटी 8658, एक मो0सा0 बजाज डिस्कवर नं0-डीएल 7एस बीपी 4141 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनसे विस्तृत पूछताछ किये जाने पर सभी अभियुक्तगणो की निशादेही से ग्रीन बेल्ट में छिपाया गया थाना स्थानीय के मु0अस0 442/2023 धारा 458/380/411 भादवि से संबंधित माल एक सिक्का चांदी लक्ष्मी गणेश की मुर्ति बनी, दो चुडिया लाल रंग की लाख की, एक छोटी प्लेट पीली धातु, एक काली सफेद मोतियो की माला, 08 चूडी व एक कडा पीली धातु आर्टिफिसयल, एक सिक्का चांदी अग्रेजी में मुम्बई लिखा हुआ, 27 सिक्के भारतीय कंरेसी, एक सिक्का सिंगापुर का डॉलर, एक सिक्का 5 सेन्ट सिंगापुर का, 03 बिछिया चांदी, एक छोटी अंगुठी चांदी, एक चूडी सफेद लाख की, एक पायल चांदी, एक चेन चांदी, एक लाल मोती की माला, 02 कम्प्यूटर यूपीएस, , 02 कम्प्यूटर सीपीयू, 03 घरेलू गैस सिलेन्डर, एक इन्डेक्सन चूल्हा , एक प्रेस फिलिप्स कंपनी, एक माईक्रोवेव ओवन पैनासोनिक कंपनी, 03 स्पीकर बॉस कमंपनी, 02 कम्पुयटर मॉनिटर, रसोई के 58 अदद छोटे बडे बर्तन, एक पियानों, 03 पुराने फोन नोकिया, 15 पानी पाईप कनैक्टर, 10 घुंघरू पीली धातु, ,08 कीमती शॉल, एक जैकेट काले रंग, सोपरा बैंक साफ्टेवेयर व आरबीएल बैंक के एक चैकबुक सम्राट राय, एटीएम कार्ड, 02 आईसीआईसीआई बैंक की चैकबुक,दो एटीएम कार्ड आईसीआईसीआई बैंक, एक पासबुक कैनरा बैंक, एक चैक बुक कैनरा बैक, एचडीएफसी बैंक के एक पास बुक, एक चैक बुक, एक बारकोड प्रिन्टर टीएससी कम्पनी का आदि सामान बरामद हुये ।अभियुक्तगण से मौके पर की गई गहन पूछताछ मे थाना स्थानीय के मु0अ0स0 377/2023 धारा 380 भादवि, मु0अ0स0 422/2023 धारा 380 भादवि, मु0अ0स0 433/2023 धारा 380 भादवि,मु0अ0स0 453/2023 धारा 379 भादवि, मु0अ0स0 454/2023 धारा 380 भादवि, मु0अ0स0 458/2023 धारा 380 भादवि, मु0अ0स0 464/023 धारा 379 भादवि, मु0अ0स0 468/2023 धारा 379 भादवि थाना फेस03 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0स0 310/2023 धारा 380 भादवि से संबंधित चोरी की घटनाओं का अनावरण हुआ है, जबकि थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0स0 187/2023 धारा 380/411 भादवि की घटना से संबंधित चोरी का माल बरामद हुआ है । अभियुक्तगण से हुई बरामदगी के आधार पर सबंधित अभियोगो मे धारा 458/411 भादवि की बढौतरी की गई है, जबकि अभियुक्तगण द्वारा अवैध असलाहो के साथ डकैती की योजना बनाते हुए एकत्र होने के अपराध के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 480/2023 धारा 399/402/34 भादवि व 3/25, 4/25 आयुध अधिनियम बनाम मोनू उर्फ मोहसीन आदि उपरोक्त पंजीकृत हुआ है।
*अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0स0 480/2023 धारा 399/402/34 भादवि व 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोनू उर्फ मोहसीन आदि थाना सेक्टर 113 नोएडा
2.मु0अ0स0 377/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर 113 नोएडा
3.मु0अ0स0 422/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर 113 नोएडा
4.मु0अ0स0 433/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर 113 नोएडा
5.मु0अ0स0 453/2023 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर 113 नोएडा
6.मु0अ0स0 454/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर 113 नोएडा
7.मु0अ0स0 458/2023 धारा 380 भादवि थाना सेक्टर 113 नोएडा
8.मु0अ0स0 464/023 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर 113 नोएडा
9.मु0अ0स0 468/2023 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर 113 नोएडा
10.मु0अ0स0 310/2023 धारा 380 भादवि थाना फेस-03 नोएडा
11.मु0अ0स0 187/2023 धारा 380/411 भादवि थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा
12.मु0अ0स0 141/2022 धारा 60/63 आबकारी अधि0 बनाम मोनू उर्फ मोहसीन थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा
13.मु0अ0स0 426/2020 धारा 279/338/427 बादवि बनाम योगेश गुप्ता थाना सेक्टर 39 नोएडा
14.मु0अ0स0 977/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम हाफिज थाना फेस-03 नोएडा
15.मु0अ0स0 330/2020 धारा 188/279/270 भादवि 3 महामारी अधि0 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम हाफिज फेस-02 नोएडा
16.मु0अ0स0 91/2015 धारा 379 भादवि बनाम नदीम थाना सै0-39 नोएडा
17.मु0अ0स0 91/2016 धारा 380/411 भादवि बनाम नदीम थाना सै0-39 नोएडा
18.मु0अ0स0 321/2019 धारा 380/411/454 भादवि बनाम नदीम थाना सै0-39 नोएडा
19.मु0अ0स0 341/2019 धारा 380/511 भादवि बनाम नदीम थाना सै0-39 नोएडा
20.मु0अ0स0 488/2019 धारा 380/411/457 भादवि बनाम नदीम थाना सै0-39 नोएडा
21.मु0अ0स0 492/2019 धारा 413/414 भादवि बनाम नदीम थाना सै0-39 नोएडा
22.मु0अ0स0 1287/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम नदीम थाना सै0-39 नोएडा
23.मु0अ0स0 362/2023 धारा 323/452/504/506 भादवि बनाम नदीम थाना फेस-01 नोएडा
24.मु0अ0स0 521/2021 धारा 395/412 भादवि बनाम मोनू उर्फ मोहसीन आदि थाना फेस-02 नोएडा