ग़ाज़ियाबाद :* थाना लोनी पर डॉयल 112 की सूचना पर कावेरी सीटी फेस 2 नोट बुक वैष्णो ड्राइविंग सेंटर के पास ग्राउंड पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। सूचना पर तत्काल थाना लोनी पुलिस द्वारा पंचायतनामा, पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी। तथा शव की शिनाख्त होने पर गीता राठौर की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त सोनू भड़ाना जो कि निवासी ग्राम बिश्ली थाना बादलपुर, जनपद गौतमबुद्ध नगर हाल पता श्री राम अपार्टमेंट,जनता फ्लैट सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा वेस्ट थाना इकोटेक गौतमबुद्ध नगर के विरुद्ध थाना लोनी पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण के लिए तत्काल टीमें गठित की गई। थाना लोनी कमिश्नररेट ग़ाज़ियाबाद पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से मुकदमा में प्रकाश में आये अभियुक्त कुलदीप उर्फ कुल्लु पुत्र ऋषिपाल उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम सीकरानी थाना लोनी बलराज उर्फ बिल्लू पुत्र श्री चन्द निवासी डी 370 फ्री होल्ड नन्दग्राम नियर जे के पी पब्लिक स्कूल थाना नन्दग्राम उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बलराज ने बताया कि मृतक अनिल पुत्र दिनेश राठौर निवासी नन्दग्राम मेरा पड़ोसी था। अनिल ने मुझे दिनांक 31.10.2023 की शाम मुझे फोन पर बुलाया था , अनिल ने मुझे बताया कि नोएडा से जिस औरत को मैं भाग कर लाया था , उसका पति सोनू नागर उस औरत को बापस ले गया है। जिससे मैं काफी परेशान हु। मेरे कुछ दोस्त बागपत से आ रहे हैं, जो मुझसे लोनी क्षेत्र में मिलेगें। जहाँ हम लोग बैठकर पीयेंगे खाएगे , जिसके बाद हम लोग हरिद्वार निकलेंगे, इसके बाद मैंने अपने जीजा के भाई कुलदीप को बुलाया, और हम और तीनों ने मिलकर सिकरानी के पास कावेरी सीटी फेस सेकेंड के पास मैदान में शराब पी उसके बाद कहासुनी होने लगी इसी दौरान अनिल से हमारा बातों ही बातों में विवाद हो गया । और आपस में मारपीट शुरू हो गई , मैंने और कुलदीप ने एक होकर पास में पड़ी ईटो से वार कर अनिल की हत्या कर दी।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।