गाजियाबाद अपराध मुक्त हो नही पाया अपराध युक्त जरूर हुआ छात्रा की गर्दन पकड़कर जमीन पर पटका, मोबाइल लूटने के लिए सिर फोड़ा, पांच मिनट तक लड़ती रही लड़की
गाजियाबाद के गोविंदपुरम के जी ब्लॉक में पार्क के पास शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे लाइब्रेरी से घर लौट रही छात्रा की एक बदमाश ने पीछे से गर्दन पकड़ ली। छात्रा ने पीछे मुड़कर देखा तो बदमाश ने उसे जमीन पर पटक दिया। छात्रा ने विरोध में बदमाश के सिर पर मोबाइल से वार किया तो बदमाश ने मोबाइल छीन लिया। इसके बाद छात्रा के सिर पर किसी वस्तु से वार कर फरार हो गया। मामले में छात्रा के परिजनों ने कविनगर पुलिस से शिकायत की है। छात्रा बैंकिंग की तैयारी कर रही है।
पांच मिनट तक बदमाश से लड़ती रही छात्रा
शाम के समय आसपास के लोग घूमते रहते हैं या घर के बाहर रहते हैं। घटना के दौरान छात्रा मदद के लिए चिल्लाती रही और लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही। लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। छात्रा करीब पांच मिनट तक बदमाश छूटने के लिए संघर्ष करती रही। मोबाइल लूटने के बाद जब बदमाश फरार हो गया तो लहूलुहान स्थिति में छात्रा घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।