उत्तर प्रदेश
कानपुर कमिश्नर की अध्यक्षता में यातायात प्रबन्धन के सम्बंध में पुलिस लाइन सभागार में मीटिंग की गई।
रिपोर्ट दीपक मिश्रा
कानपुर । यातायात माह के आरम्भ होने व यातायात प्रबन्धन के सम्बंध में पुलिस लाइन कानपुर नगर के सभागार में पुलिस आयुक्त डॉ आर.के. स्वर्णकार की अध्यक्षता में मीटिंग की गई। जिसमें डीसीपी ट्रैफिक/क्राइम सलमान ताज पाटिल , एडीसीपी यातायात अंकिता शर्मा, एडीसीपी मुख्यालय मनोज कुमार पाण्डेय, एसीपी यातायात धनन्जय सिंह, एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पाण्डेय, ,एसीपी कलक्टरगंज निशांक शर्मा, टीआई पूर्वी जोन मनोज कुमार सिंह, टीआई पश्चिम जोन राजकुमार मिश्रा, टीआई लाइन/मध्य जोन श्री विनय कुमार सिंह, टीआई दक्षिण जोन मनोज वास्तव व अन्य टीएसआई मौजूद रहे।व अवश्य दिशा निर्देश जारी किए गए।