14th September 2024

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में बड़ी लूट की घटना : एनएच-9 पर पशु कारोबारी से 23.41 लाख रुपये की लूट

रिपोर्ट : दीपक मिश्रा

गाजियाबाद। शहर में लगभग रोज ही वारदात कर रहे बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे एनएच-9 पर स्कूटी से जा रहे पशु कारोबारी मोहम्मद नदीम से 23.41 लाख रुपये लूट लिए। वारदात विजयनगर क्षेत्र में एबीईएस काॅलेज के ठीक सामने हुई। एक ही बाइक पर पीछा करते आए तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके नदीम की स्कूटी रुकवाई। अगले ही पल एक ने पिस्टल तान दी, दूसरे ने चाकू निकाल लिया और तीसरे ने स्कूटी छीन ली। स्कूटी की डिक्की में नकदी से भरा बैग रखा था। लूट के बाद दो बदमाश उनकी स्कूटी से और तीसरा बाइक से लालकुआं की ओर भाग गया। साहिबाबाद के शहीदनगर निवासी नदीम ने बताया कि वह गाजीपुर मुर्गा मंडी से डासना जा रहे थे। जिन किसानों से पशु खरीदे थे, उन्हें उनकी रकम देने जा रहे थे। यही रकम डिक्की में रखी थी। स्कूटी रुकवाते ही बदमाश बोले, डिक्की छोड़कर दूर हो जा, वरना जान से जाएगा। उन्होंने विरोध किया तो बदमाश ने चाकू से वार कर दिया। इससे उनकी कमीज फट गई। इसके बाद उन्होंने स्कूटी छोड़ दी। बदमाशों के जाते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने से पहले बदमाश लालकुआं की तरफ काफी दूर निकल चुके थे। वारदात के वक्त वहां काफी ट्रैफिक था, लेकिन कोई भी वाहन रुका नहीं। बदमाश आराम से फरार हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close