सिहानी गेट क्षेत्र के मेरठ रोड पर सोमवार दोपहर रेयान पब्लिक स्कूल की बस में तकनीकी समस्या के कारण आग लग गई। बस चालक कर्मवीर तकनीकी समस्या दिखाने के लिए बस वर्कशॉप पर ले जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। तेजी से आग फैलने के कारण बस चालक ने अपने मालिक और पुलिस को सूचना दी। गनीमत यह रही कि उस दौरान बस में छात्र नहीं थे और बड़ा हादसा होने से बच गया। दो दमकल की गाड़ियों की मदद से आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
चालक कर्मवीर ने बताया कि सोमवार सुबह बच्चों को स्कूल में छोड़ने के बाद बस हीट होने की परेशानी दिखी। ऐसे में उन्होंने बस मालिक को इसकी जानकारी दी। वर्कशॉप से आए दो मेकेनिक ने बस को वर्कशॉप पर ले जाने की बात कही। चालक कर्मवीर ने बताया कि जैसे ही वह बस लेकर मेरठ रोड पर पहुंचे, तभी अचानक बस में तेज आवाज आई। पहले उन्हें लगा कि टायर फटा है। उन्होंने उतरकर देखा तो बस में लगे सीएनजी के सिलिंडर में आग लगी थी।
चालक ने बताया कि जैसे ही वह बस में रखे अपने मोबाइल को निकालने के लिए दौड़े, तब तक आग तेजी से फैल गई। किसी तरह उन्होंने बस में रखे अपने मोबाइल को निकालकर मालिक को सूचना दी। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि सीएनजी सिलिंडर में आग लगने से बस में आग लगी थी। गनीमत रही कि उस दौरान बस में कोई सवार नहीं था। दो दमकल की गाड़ियां भेजकर आग पर काबू पा लिया गया है।