वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार करने के नाम पर 1.50 करोड़ रुपये की हुई ठगी कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट : प्रदीप कुमार
नोएडा। वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार करने के नाम पर 1.50 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर ली गई। मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मनोज मिश्रा, अकांक्षा मिश्रा, धीरज, इजाज और निकिता त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
बदरपुर, दिल्ली निवासी अमित कुमार ने कोर्ट में अर्जी दी है कि उनका बदरपुर में व्यावसायिक फर्म है। कारोबार में अधिक कमीशन के लिए फेसबुक पर विज्ञापन देखकर अकांक्षा और मनोज मिश्रा आदि से संपर्क किया। इसके बाद आरोपी कंपनी के साथ निवेशक का समझौता हो गया। आरोपियों ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा। इसके बाद कई बार में 1.50 करोड़ रुपये निवेश कर दिया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने इस तरह से कई लोगों से ठगी की है। आरोपी फर्जी क्रेडिट नोट देकर लोगों को झांसे में ले लेते हैं। जब पैसों की मांग की जाती है तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने पहले पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में अर्जी दी।