नई दिल्ली। जी-20 सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर तक पूरी दिल्ली में छुट्टी रहेगी। दिल्ली पुलिस ने सम्मेलन के दौरान छुट्टी के लिए पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार को पत्र लिखा था जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी निजी व सरकारी स्कूल और सरकरी व निजी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा नई दिल्ली जिले के सभी बाजार व व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी। दिल्ली में बाकी जगह बाजार खुले रहेंगे।
पुलिस का कहना है कि सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। मेहमान दिल्ली के विभिन्न होटल में ठहरेंगे। यहां से आयोजन स्थल प्रगति मैदान तक पहुंचेंगे। विदेशी मेहमानों के काफिले को सुरक्षित व बिना किसी जाम व अन्य रुकावट के प्रगति मैदान पहुंचाना बड़ी चुनौती रहेगी। अभी एक रूट लगने से ही बड़े पैमाने पर जाम लग जाता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) मधुप तिवारी ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सम्मेलन के दौरान तीन दिन की छुट्टी करने की बात कही थी।