हरियाणा
करोड़ों की संपत्ति लूट ले गए उपद्रवी, 16 एफआईआर में एक हजार से अधिक के नाम; पांच की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट
हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हजार से अधिक लोगों के खिलाफ 16 एफआईआर दर्ज की हैं। सोमवार को हुई इस सांप्रदायिक हिंसा में अब तक जहां 60 लोग घायल हुए हैं, वहीं पांच लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है। मरने वालों में दो होमगार्ड व तीन आम आदमी शामिल हैं। दूसरी ओर सोमवार रात को लगाया गया कर्फ्यू मंगलवार को भी जारी रहा। सोमवार आधी रात के बाद पुलिस ने कई जगह दबिश देकर करीब 30 आरोपियों को हिरासत में लिया है।