कानपुर नगर (दीपक मिश्रा ) : आज एक युवक को इंडिया वन एटीएम जो बारादेवी चौराहे पर स्थित है के फ्रेंचाइजी ऑनर अनुज यादव पुत्र स्वर्गीय श्री कृष्ण यादव निवासी 133/352 ट्रांसपोर्ट नगर थाना बाबू पुरवा कानपुर नगर ने समय करीब 6:30 बजे एटीएम से फाइबर की पत्ती लगाकर रुपए चोरी करते हुए एटीएम से एक चोर पकड़ा,जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए चोर से उसका नाम पता पूछते हुए पूछतांछ की गई तो चोर द्वारा अपना नाम धीरेंद्र पाल पुत्र रामदेव पाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम पूरेजने थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ बताया एवं अपने भागे हुए साथी का नाम आशीष विश्वकर्मा बताया। पकड़े गए धीरेंद्र के पास से श्री अनुज जी द्वारा ₹3000 नकद बरामद किए गए जो उसने फाइबर की पत्ती के सहारे से एटीएम से निकाले थे, इसके कब्जे से एक एटीएम कार्ड भी प्राप्त हुआ है जिसकी जानकारी की जा रही है। *इंडिया वन एटीएम के फ्रेंचाइजी मालिक श्री अनुज यादव उपरोक्त द्वारा तहरीर दी जा रही है , तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
Related Articles
किसानों ने सोमवार को महामाया फ्लाईओवर के पास जुटकर दिल्ली कूच किया।जिसके चलते महाजाम की स्थिति देखी गई
12 hours ago
थाना 49 पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : शातिर चोरों का पीसीआर लेकर 13 लाख कैश व पीली धातु के आभूषण किए बरामद
12 hours ago