विक्रम भट्ट ने बेटी से छिपाकर रखी थी दूसरी शादी की बात, सच सामने आने पर कृष्णा ने जो किया वो दे गया सबक
ट्विटर डेस्क
पिता और बेटी का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें लगाव और स्नेह की भरमार होती है। कई बार बढ़ती उम्र के साथ इनके बीच थोड़ी सी दूरी भी आती दिखती है, लेकिन इसका असर उनके प्यार पर बिल्कुल नहीं पड़ता है। इसी बात का सबूत विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्ण भट्ट का रिश्ता देता है।
ये सभी जानते हैं कि विक्रम ने कुछ साल पहले ही फिर से शादी की है। हालांकि, जब सबको पता चला कि फिल्म डायरेक्टर ने अपनी बेटी तक से दूसरे विवाह की बात छिपाकर रखी थी, तो वो हैरान कर गए। ऐसा ही शॉक यकीनन कृष्णा को भी लगा होगा। लेकिन उन्होंने जिस तरह से पूरी स्थिति को संभाला, वो उनके अपने पिता के लिए प्यार को साफ दिखाता है। (सभी तस्वीरें: योगेन शाह, इंस्टाग्राम@krishnavbhatt)
एक इंटरव्यू में कृष्णा ने खुद के खुलासा किया था कि उन्हें अपने पिता के विवाह के बारे में काफी बाद में मालूम चला था। उन्होंने शेयर किया था कि एक दिन अचानक से विक्रम भट्ट ने उन्हें बताया कि वो दूसरी शादी कर चुके हैं।
कृष्णा भट्ट ने ये भी साझा किया था कि उनकी और पिता की दूसरी पत्नी श्वेतांबरी सोनी के बीच शुरुआत में कोई गहरा रिश्ता नहीं था क्योंकि वो पहले कभी उस तरह से मिले नहीं थे और ना ही उनके बीच वैसी बातचीत हुई थी।
कृष्णा ने इस पूरे मामले को जिस मैच्योरिटी के साथ हैंडल किया, उसे देख हम तो कायल हो गए। दरअसल, जब विक्रम ने उन्हें दूसरी शादी के बारे में बताया, तो उन्होंने इस पर नेगेटिव रिएक्ट नहीं किया। बल्कि उन्होंने जाहिर किया कि हर किसी को जिंदगी में प्यार करने और अपनी तरह से जीने का अधिकार है।
वहीं कृष्णा भट्ट ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनके और पिता के बीच का बॉन्ड पहले से मजबूत है और उनके लिए बस यही सबसे ज्यादा मायने रखता है।
विक्रम भट्ट की बेटी ने जिस तरह से स्थिति को संभाला, वो बिल्कुल सही तरीका था। इस तरह के मामलों में जब पति-पत्नी सालों पहले अलग हो चुके हों, तो चाहे बच्चे हों या फिर दूसरे रिश्तेदार, सेकंड मैरेज पर हल्ला करने या फिर झगड़ा करने से चीजें सिर्फ और सिर्फ बिगड़ती ही हैं।