किसानों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे राकेश टिकैत, महामाया फ्लाईओवर पर लगा लंबा जाम
धर्मेन्द्र शर्मा
नोएडा में किसानों का प्रदर्शन जारी है। आज किसानों के प्रदर्शन में शामिली होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे हैं। राकेश टिकैत अपनी मांगों के समर्थन में नोएडा प्राधिकरण का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने आए हैं। इस कारण काफी संख्या में किसान महामाया फ्लाईओवर के नीचे एकत्रित हो गए। यहां से नोएडा प्राधिकरण की ओर किया। जानकारी के मुताबिक, काफी संख्या में ट्रैक्टर और निजी गाड़ियों से किसानों के महामाया फ्लाईओवर के समीप पहुंचने के कारण जाम लगा हुआ है। महामाया फ्लाईओवर से निकल कर किसान फिल्म सिटी तक पहुंच गए हैं। इस कारण चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर और एक्सप्रेस वे से चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी होकर दिल्ली जाने वाले सैकड़ों वाहन चालक जाम में फंसे रहे।