26th January 2025

देश

2024 का एजेंडा सेट, PM मोदी का बड़ा दांव

भोपाल की जमीन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए BJP का एजेंडा सेट कर दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड, ट्रिपल तलाक, पसमांदा मुस्लिमों से भेदभाव जैसे मुद्दे उठाए। भ्रष्टाचार पर चेतावनी दी और कहा कि तुष्टिकरण का रास्ता देश के लिए महाविनाशक है। पढ़ें, 2024 की टोन सेट करने वाले पीएम मोदी के 5 बड़े बयान।

एक घर में दो कानून, कैसे चल पाएगा?’

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के मुसलमान भाई बहनों को ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनीतिक फायदा ले रहे हैं। हम देख रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर ऐसे लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर चल पायेगा क्या? तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? सुप्रीम कोर्ट ने बार बार कहा है कि ‘कॉमन सिविल कोड’ लाओ लेकिन ये वोटबैंक के भूखे लोग… वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया है लेकिन उनकी कभी चर्चा नहीं हुई। उन्हें आज भी बराबरी का हक नहीं मिलता।’

नरेंद्र मोदी की गारंटी

भोपाल में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर खूब हमला बोला। मोदी ने कहा कि ‘आजकल बार-बार एक शब्द आता है- गारंटी। ये सारे विपक्षी दल… ये लोग गारंटी हैं भ्रष्टाचार की, ये गारंटी हैं लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की। कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ… उस फोटो में जो लोग हैं उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है। आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं। अगर उनकी(विपक्ष) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा। आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close