देश
ग्रेटर नोएडा के दादूपुर गांव में आज श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा पूरे गांव में श्री साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी एवं माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर एवं समस्त गांव की महिलाओं ने बड़े धूम धाम से कलश यात्रा निकाली
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
- ग्रेटर नोएडा के दादूपुर गांव में आज श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा पूरे गांव में श्री साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी एवं माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर एवं समस्त ग्रामवासी और महिलाओं की टोली के साथ पूरे गांव में घूमने के बाद सिद्ध बाबा मंदिर के प्रांगण पर कलश स्थापन किया गये माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया 21 जून से 27 जून दोपहर 12:00 से 4:00 तक कथा प्रवचन होंगे और 28 तारीख को 10:30 से प्रभु की इच्छा तक भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा राजकुमार नागर सुरेश नागर राज नागर मोहन नागर दुर्गा नागर बाला नागर विमला नागर सुनीता रेनू सुमन नागर कुसुम प्रीति नागर मंजू नागर सुनीता नागर मितल नागर अंजू नागर पिंकी नागर कौशल अरती कविता नागर सुशीला नागर आदि सैकडो ग्रामीण मौजूद