कानपुर जिलाधिकारी वा जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
रिपोर्ट दीपक कुमार मिश्रा
कानपुर : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अपडेट 07 मई, 2023 कानपुर नगर ।
जनपद में नगर निगम सामान्य निर्वाचन-2023 में 11 मई, 2023 को संपन्न होना है जिसके लिए मतदान तथा मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा नियुक्त जनपद कानपुर नगर की प्रेक्षक श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया एवं जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी श्री विशाख जी के साथ-साथ समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में ई०वी०एम० हेतु द्वितीय रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एनआईसी के माध्यम से संपादित हुआ।
• द्वितीय रेंडमाइजेशन के माध्यम से बूथवार/पदवार ईवीएम का आवंटन किया गया है।
• कुल प्रयुक्त होने वाले ईवीएम के साथ-साथ 20 प्रतिशत रिजर्व ईवीएम की भी व्यवस्था की गयी है।
• रेंडमाइजेशन में प्राप्त बूथवार/पदवार आवंटन के आधार पर ईवीएम को चुनाव हेतु तैयार किए जाने का कार्य मंडी परिसर पर प्रगति पर है।
• इसके पश्चात अपर जिलाधिकारी (नगर) एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा राजनीतिक पार्टियों के उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
तत्पश्चात राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा नियुक्त जनपद कानपुर नगर की प्रेक्षक श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में नगर निगम के महापौर, पार्षदों, के सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु नवीन गल्ला मंडी, नौबस्ता में चल रहे वार्ड वार ई०वी०एम०, कैंडीडेट सेटिंग कार्यों के साथ-साथ मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया गया और पोलिंग पाटियों की रवानगी एवं मतगणना हेतु कराई जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में निम्नलिखित जानकारी दी गई:-
• नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 से संबंधित नगर निगम के कुल 110 वार्डों के महापौर एवं पार्षद के निर्वाचन से संबंधित कुल 22 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जिनमें महापौर और पार्षद पद की पोल्ड ई०वी०एम० रखी जानी हैं।
• निर्वाचन से संबंधित मतगणना हेतु 04 हॉल को चिन्हित किया गया है, जिन पर मतगणना का कार्य रिटर्निंग अधिकारियों के माध्यम से संपादित किया जाएगा।
• दिनांक 11 मई, 2023 (गुरूवार) को द्वितीय चरण में जनपद कानपुर नगर में प्रातः 07.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक मतदान होगा एवं मतगणना दिनांक 13-05-2023 (शनिवार) को प्रातः 8.00 बजे से समाप्ति तक मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी, नौबस्ता, कानपुर में की जायेगी।
• मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर की भी स्थापना की जाएगी, जहां पर मीडिया कर्मियों हेतु यथा आवश्यक- इण्टरनेट, चार्जिंग प्वांइट्स आदि व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस स्थल पर सूचना विभाग के अधिकारियों की निगरानी में मतगणना सम्बन्धी आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा।
• नगर निगम के महापौर एवं पार्षद के निर्वाचन हेतु 1752 पोलिंग पार्टियों की रवानगी दिनांक 10 मई, 2023 (बुधवार) को नवीन गल्ला मंडी परिसर, नौबस्ता से होगी। पोलिंग पार्टियों की सुचारू रूप से रवानगी हेतु परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार से ही उचित मार्गदर्शक चिन्हों के साथ-साथ कई जगहों पर डिकोडर लगाए जाएंगे, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने हेतु लगे कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।