4th December 2024

राजनीति

पहले चरण के दौरान महराजगंज में सबसे अधिक वोटिंग, प्रयागराज में महज 33 फीसदी ने डाला वोट

Election UP

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 37 जिलों में वोट डाले गए। इस चरण में कुल 7,592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे 44,226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो गया। इस चुनाव के लिए कुल 52 फीसदी वोट पड़े। पहले चरण के लिए 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 113 तथा 820 पार्षदों के लिए 5,432 प्रत्याशी उम्मीदवार मैदान में हैं।

पांच जिले जहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग महराजगंज जिले में हुई। जिले में इस बार 66.48 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद शामली में 65.02%, कुशीनगर में 64.24%, चन्दौली में 63.82% और अमरोहा में 63.41% मतदान हुआ।

सबसे कम मतदान प्रयागराज में
इस निकाय चुनाव के पहले चरण में सबसे कम मतदान प्रयागराज जिले में हुआ। यहां महज 33.61 फीसदी वोटिंग ही हुई। इसके बाद लखनऊ में 38.62%, मथुरा में 39.81% आगरा में 40.32% और वाराणसी में 40.58% मतदान दर्ज किया गया।

2017 में कहां कितना हुआ था मतदान?
पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कुल 53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। ये चुनाव तीन चरण में हुए थे। 2017 के चुनावों में पहले चरण में कुल 52.59 फीसदी वोटिंग हुई थी।

पहले चरण में शामिल इन जिलों में 2017 में सबसे ज्यादा वोट पड़े
2017 में हुए निकाय चुनावों में सबसे ज्यादा वोटिंग महराजगंज जिले में दर्ज की गई थी। यहां कुल 72.92 फीसदी वोट डाले गए थे। इसके बाद सहारनपुर में 67.28%, शामली में 66.8%, कुशीनगर में 66.44% और चन्दौली में 65.91% मतदान हुआ था।

पहले चरण में शामिल इन जिलों में 2017 में सबसे कम वोट पड़े
पिछले चुनाव में सबसे कम वोटिंग प्रयागराज जिले में हुई थी। यहां 34.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। इसके बाद गोरखपुर में 39.23%, लखनऊ में 39.99%, आगरा में 43.36% और वाराणसी में 44.39% वोटिंग हुई थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close