VC5 NEWS ने हाल ही में 28 मार्च को “कहीं जानलेवा ना बन जाए यह लापरवाही;जलमहल के सामने मुख्य सडक में जगह जगह डिवाइडर कट” वाली खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए इन डिवाइडर कट से स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों को सुरक्षित रखने हेतु इसे खतरा बताया था.
इसके बाद संबंधित प्रशासन तक मामला पहुंचने के बाद इस पर एक्शन लेते हुए यहां छूटे हुए बड़े डिवाइडर कट को मंगलवार को तत्काल बंद किया गया.