बापी पंचायत के सुदर्शनपुरा में पिछले कई दिनों से ग्रामीण गंदगी एवं कीचड़ से परेशान
दौसा: जिले के बापी ग्राम पंचायत की सुदर्शनपुरा ढाणी में पिछले कई महिनों से क्षेत्रीय निवासियों को गंदगी एवं कीचड़ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासियों ने बताया की गंदे पानी के निस्तारण को लेकर पंचायत की ओर से यहां बनाए गए गड्ढे कब के भर चुके हैं. उसके बाद अब गंदगी कीचड़ गड्ढे से बाहर ओवरफ्लो होता रहता है जिसके बारे में गांव के सरपंच कई बार अवगत कराया जा चुका है. उसके बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई है. साफ़ सफाई को लेकर जब सरपंच को कॉल कर इसके बारे में बताते है तो कई बार इसका समाधान करा देने का आश्वासन दिया परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
इस विषय में जब हमने सरपंच प्रतिनिधि को पूर्व में संपर्क किया तो उन्होंने संवाददाता को इसका समाधान करने की बात कही थी परन्तु समाधान नही होते देख दुबारा जब हमने फोन किया तो कोई जवाब नही मिल पाया .
ग्रामीणों ने बताया की पहले ही आए दिन सभी को मौसमी बीमारियों से परेशान होना पड़ रहा है, ऊपर से इस गंदगी से पनप रही बीमारियां, मक्खी-मच्छर से बच्चों बड़े बुजुर्गों की स्वास्थ्य की चिंता भी बढ़ रही है. कहीं भी आते जाते वक्त ग्रामीण वासी कीचड़ से होकर जाने को मजबूर हो रहे हैं.