देश
आज होगा माँ भगवती का विशाल जागरण;निकलेगी 21वीं पदयात्रा
जय माता दी परिवार एवं महिला मंडल, बजरंग द्वार कालवाड रोड झोटवाड़ा की ओर से बुधवार को मां भगवती की 21वीं पदयात्रा एवं रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा , पदयात्रा आमेर रोड के महाबलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर कालवाड रोड झोटवाड़ा पहुचेगी.
महाबलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी प्रभु दयाल शर्मा ने बताया कि पदयात्रा आमेर रोड से होती हुई रात्रि तक चांदपोल, पानीपेच रोड होती हुई सुंदर विहार, रावण गेट, कालवाड रोड, झोटवाड़ा पहुंचेगी जहां भक्तजनों के लिए भंडारे का आयोजन एवं मां भगवती के श्रंगार झांकी सहित भजन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.