19th September 2024

नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारथाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरारगांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरारनोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकमनोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार
फिल्म जगत

अलविदा सतीश कौशिक

अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात 1:30 बजे दिल्ली में अचानक निधन

फिल्म जगत में मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कॉमेडियन और पटकथा लेखक सतीश कौशिक का बीती रात (रात करीब 1.30 बजे) गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। 66 वर्षीय सतीश कौशिक के शव का दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा था जो संपन्न हो गया है। कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई, हालांकि फोर्टिस के डॉक्टरों को इसमें संशय था जिसकी वजह से उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराया गया। दोपहर करीब 12.30 बजे उनका शव दीन दयाल अस्पताल ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

सडन कार्डियक अरेस्ट है मौत की वजह
सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर के साथ अस्पताल आए उनके दोस्त प्रतीक आनंद ने बताया कि डॉक्टरों ने सतीश के मौत की वजह सडन कार्डियक अरेस्ट(अचानक पड़ने वाला दिल का दौरा) है।हालांकि अभी विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है।

सतीश कौशिक के दोस्त आनंद ने बताई ये बात
सतीश कौशिक के दोस्त प्रतीक आनंद ने बताया कि सतीश कौशिक दिल्ली में होली खेलने के लिए आए थे। रात तक उनकी हालत ठीक थी। देर रात अचानक उनकी छाती में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। वहीं अस्पताल के गेट पर ही उनका निधन हो गया।

एयरलिफ्ट हुआ सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर
सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया जा रहा है। अगले एक-डेढ़ घंटे में उनका शव मुंबई पहुंच जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *