देश
राजस्थान की होली में दुनियाभर से पहुंचे पर्यटक; रंगोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया
राजस्थान रंगों से सराबाेर है। होली का उल्लास सड़कों से लेकर मंदिरों तक है। युवाओं की होली पार्टी के डेस्टिनेशन म्यूजिक, डांस और रंग के साथ गुलजार हैं तो नेताओं के घर भी ढोलक की थाप के साथ होली के गीतों से गूंज रहे हैं। हर कोई अपने-अपने अंदाज में होली सेलिब्रेट कर रहा है। बड़ी संख्या में राजस्थान पहुंचे विदेशी मेहमानों ने भी रंगोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया।
Hi thanks
Thanks 😊 for your special wishes