4th December 2024

देश
Trending

जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली हाईवे के सड़क हालात की पड़ताल

आखिर क्यों हो रही यहां आए दिन सड़क हादसे??

कल जयपुर में बुधवार शाम करीब 4 बजे महिला टीचर को ट्रक ने रौंद दिया। शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। गलतागेट थाना इलाके में दिल्ली रोड पर सूरजपोल अनाज मंडी के पास ट्रक ने टीचर को चपेट में ले लिया था। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव को बोरे में भरकर एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। टीचर की पहचान शनीम सक्सेना (44) पत्नी पंकज माथुर आमेर कुंडा निवासी के रूप में हुई है। वह महेश्वरी पब्लिक स्कूल में टीचर थीं। चालक ट्रक छोड़ कर मौके से भाग निकला।

आखिर क्या कारण है जो इस क्षेत्र की सड़क पर आए दिन हादसों को निमंत्रण मिल रहा था ?

इसी का पूरा माजरा जानने हमारी टीम निकली गलता गेट ट्रांसपोर्ट नगर से गुजर रहे दिल्ली हाईवे की सड़कों पर ।

और जब हमने काफी समय तक पड़ताल की तो पाया कि वर्तमान समय में सड़क के हालात इतने खराब है कि लगभग 4 इंच से 6 इंच तक सड़क कई किलोमीटर तक विभाग की खुदाई के दौरान से आज कई दिनों बाद तक भी खुदी पड़ी हुई है I

गलता रोड दिल्ली हाईवे पर सड़क के हालात
गलता रोड दिल्ली हाईवे पर सड़क

बड़े वाहन तो फिर भी लगभग निकल पा रहे थे लेकिन पूरे क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर कंकर मिट्टी और कट लगी हुई सड़क पर बाइक के लिए चल पाना आसान बात नहीं और आखिरकार कई छोटे-बड़े एक्सीडेंट के बाद एक बेगुना महिला की दर्दनाक मौत ने प्रशासन की आंखों से पट्टी हटाई ।
होली के त्यौहार पर जब जनता और प्रशासनिक व्यक्ति त्योहार मनाने में व्यस्त थे, वही कुंडा निवासी पंकज माथुर के घर में मातम छा गया ।

नाम ना बताने की शर्त पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि “सर ट्रांसपोर्ट नगर से चुंगी सर्किल एवं आसपास के हाईवे क्षेत्र पर यह हालत काफी दिनों से है, आए दिन हमारी आंखों के सामने कई दुर्घटनाएं हो रही है, हमने खुद कई वाहन चालकों को चोटिल होते देखा हैI स्वयं कईयों की मदद करते हुए अस्पताल भी भेजा है, लेकिन विभागों की लापरवाही में देखिए कैसे एक महिला बेवजह काल का ग्रास बन गई।

 

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- जहां यह दुर्घटना हुई, वहां परआए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसे लेकर कई बार जेडीए और निगम को लिखा गया। यहां पर किसी भी प्रकार का कोई सुधार नहीं होता है। महिला का बैंलेंस भी खराब सड़क होने के कारण बिगड़ा। उसे पीछे से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close