20th September 2024

नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारथाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरारगांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरारनोएडा पुलिस को अगर हल्के में लिया तो पुलिस तुम्हे कर देगी हल्का, दो सगे भाइयों ने 17 लाख की फर्जी लूट की सूचना देकर बुरे फसे बरामद हुई पूरी 17 लाख की रकमनोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन फर्जी अपरहण की सूचना का किया पर्दाफाश, 3अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

थाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी,सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कराने वाले गिरफ्तार,शुटर फरार

Published by :धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): दिनांक 15.09.2024 को वादी के पिता की सैक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना सैक्टर 142 पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 17.09.2024 को थाना सेक्टर 142 पुलिस व सीआरटी तथा सेंट्रल जोन सर्विलांस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना के षडयंत्र में सम्मिलित नामजद/ वांछित अभियुक्तों राजेश कुमार उम्र करीब 55 वर्ष 2. शक्ति कुमार गिरि उम्र करीब 42 कोे बुद्ध तिराहा सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

*कार्यवाही का विवरण*- मृतक नवेन्द्र कुमार झा जिनका मुख्य अभियुक्त मुकदमें में नामित नीरज गुप्ता व उसका भाई राजेश गुप्ता व शक्ति कुमार से बी- ब्लाक फेस 2 में स्थित प्लाट आदि मकान सम्बन्धी विवाद चल रहा था जिसमें मृतक नवेन्द्र से आरोपीगणो द्वारा एक बार पैसा अदा करने के बावजूद प्लाट के एवज में और धन की मांग की जा रही थी। जिसमें समझौता आदि करने हेतु दिनांक 15.09.24 को सैक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास वार्ता कर रहे थे कि नामित अभियुक्तगण द्वारा पूर्व से षडयंत्र कर योजना बनाकर बुलाये गये दो अज्ञात व्यक्ति / शूटरो द्वारा मृतक नवेन्द्र कुमार झा के सर में गोली मारकर हत्या करायी गयी थी। उपलब्ध साक्ष्य ,सर्विलांस आदि के आधार पर तलाश नामित वांछित 02 अभियुक्तगण उपरोक्त को बुद्ध तिराहा सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगणो से पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि मृतक नवेन्द्र झा के साथ फेस 2 में स्थित एक प्लाट / मकान को लेकर विवाद चल रहा था , यह लोग नवेन्द्र झा से मकान खाली कराना चाह रहे थे लेकिन वह ना ही अतिरिक्त दो करोड रूपये दे रहा था और न ही खाली कर रहा था इसलिये नीरज गुप्ता व अन्य के साथ मिलकर नवेन्द्र गुप्ता को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की ,नीरज गुप्ता ने ही अपने स्तर से शूटरो को तय करके मौके पर जाकर नवेन्द्र गुप्ता की हत्या करायी है । गिरफ्तार अभियुक्तगणो का पूर्व अपराधिक इतिहास है , अभियुक्त राजेश गुप्ता पूर्व में अपने पिता की हत्या करने व कराने में जेल जा चुका है । शेष अन्य अभियुक्तगणो की तलाश जारी है । शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।

*अभियुक्तों का विवरण*
1. शक्ति कुमार गिरि पुत्र हरिनारायण गिरि नि0 गोदना मठिया थाना रेविलगंज जिला सारण बिहार हाल पता आरजेड 460 गली नं0 13 बी तुगलकाबाद एक्सटेंशन थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली 110019 उम्र करीब 52
2. राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 ओम प्रकाश गुप्ता उम्र करीब 55 वर्ष नि0 मो0 गाड़ीलान मुन्नी हो0गा0 वाला मकान आधार धर्मशाला वाली गली करहल रोड थाना कोतवाली शहर जनपद मैनपुरी उम्र करीब 55 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः*
*1.शक्ति कुमार गिरि पुत्र हरिनारायण गिरि*
1.मु0अ0सं0- 111/24 धारा 103(1),61(2) बीएनएस थाना सैक्टर 142 , गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0- 13/24 धारा 323,506,427 थाना ईकोटेक तृतीय , गौतमबुद्धनगर

*2.राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 ओम प्रकाश गुप्ता*
1.मु0अ0सं0- 111/24 धारा 103(1),61(2) बीएनएस थाना सैक्टर 142 गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0- 258/14 धारा 302,120 बी भादवि, थाना इन्द्रपुरम गाजियाबाद

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. 1.प्र0नि0 पुष्पराज सिंह
2. उ0नि0 सोवेन्द्र सिंह
3. उ0नि0 मुकुल यादव
4. प्रशि0उ0नि0 विकास नरवाल
5. हे0का0 215 रामशरण
6. का0 153 विकास चौधरी
7. सीडीटी टीम , सैन्ट्रल नोएडा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close