नोएडा फेज 1 क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला निखिल उर्फ सॉफ्टवेयर चढ़ा पुलिस के हत्थे 5 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा):थाना फेस 1 पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाला 01 अभियुक्त निखिल शर्मा उर्फ सॉफ्टवेयर पुत्र सन्तोष शर्मा गिरफ्तार व 01 विधि विरूद्ध बालक निगरानी में लिया गया। जिनके कब्जे/निशादेही से चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद की गयी है।
*पूछताछ का विवरणः-*
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि निगरानी में लिये गये विधि विरूद्ध बालक जो 9वीं कक्षा में फेल हो चुका है तथा वर्तमान में विगत 2 माह से सेक्टर 15 नोएडा में कम्प्यूटर कोचिंग कर रहा है जिसकी मित्रता अभियुक्त निखिल शर्मा उर्फ सॉफ्टवेयर उपरोक्त जो स्विगी में डिलीवरी बॉय का कार्य करता है तथा 9वीं तक पढ़ा है, से हो गयी तथा दोनो मोटर साइकिल चलाने व अन्य शौक पूरा करने के लिये मोटर साइकिल चोरी करते थे तथा जगह बदल बदलकर कभी पार्किंग में तो कभी मैट्रो स्टेशन के आस पास अन्य मो0सा0 के साथ खड़ी कर दिया करते थे व मौका पाकर बेचकर उन पैसो से अपना खर्चा चलाते थे और अपने शौंक पूरे करते थे। विस्तृत पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि उपरोक्त घटनाओ का मास्टर माईंड नाबालिग विधि विरूद्ध बालक है जिसके शैक्षिक व अन्य प्रपत्रो में जन्म तिथि भिन्न भिन्न है जिसके विषय में जाँच की जा रही है।
एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया की दोनो मोटर साइकिल चलाने व अन्य शौक पूरा करने के लिये मो0सा0 चोरी करते थे तथा जगह बदल बदलकर कभी पार्किंग में तो कभी मैट्रो स्टेशन के आस पास अन्य मो0सा0 के साथ खड़ी कर दिया करते थे व मौका पाकर बेचकर उन पैसो से अपना खर्चा चलाते थे और अपने शौक पूरे करते थे।