गांजा तस्करी करने वालो पर नोएडा पुलिस का कड़ा एक्शन 2 महिला सहित 1अभियुक्त 18 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरार
Published by: धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा )दिनांक 16.09.2024 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गांजा तस्कर अभियक्त राज राठौर पुत्र उमेश चन्द को महर्षि आश्रम रोड विद्या मन्दिर के सामने से व दो महिला अभियुक्ता सुमन पत्नी शिवलाल व अनू इक्का पत्नी रामेश्वर को सिंहराज भाटी चौक के सामने वाली गली से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 18 किलो 900 ग्राम गांजा व 1400 रुपये बरामद तथा एक अभियुक्ता नूर फातिमा उर्फ शाहिबा पत्नी इदरीश निवासी सिंहराज भाटी चौक के सामने वाली गली में सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा जिसके संरक्षण में गांजा तस्करी की जाती है व मौके से फरार हो गयी, जिसकी तलाश की जा रही है।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.राज राठौर पुत्र उमेश चन्द निवासी मौहल्ला विजय नगर थाना दक्षिण फिरोजाबाद हालपता सिंह राज भाटी चौक के पास गाँव सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा उम्र 20 वर्ष।
2.अनू इक्का पत्नी रामेश्वर निवासी न्यू अस्पताल के पास गाँव बरौला से0 49 थाना सैक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्ध नगर मूल निवासी गाँव पत्थल थाना कापू जिला रायगढ प्रदेश छत्तीसगढ उम्र 35 वर्ष ।
3.सुमन पत्नी शिवलाल निवासी शाहिबा का मकान सिंह राज भाटी चौक वाली गली गाँव सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा मूल निवासी राजापुर सर्किट थाना नैनी जनपद प्रयागराज उम्र 32 वर्ष ।