23rd January 2025

उत्तर प्रदेश

नोएडा फेज 1 पुलिस ने कार चोर गैंग का खुलासा किया,मास्टर चाबी से खोलते थे कार, तीन अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 3 कार बरामद

03 चोरी की कार, अवैध शस्त्र, 01 मास्टर चाबी, दो नम्बर प्लेट व नगद 3450/- रूपये बरामद

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): दिनांक 2.09.2024 को थाना फेस 1 पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन चोरी करने वाले 03 अभियुक्त 1. आसिफ सिद्दकी पुत्र मौ0 कासिम 2. अकील पुत्र शकील 3. परवेज आलम उर्फ सोनू पुत्र रहीस आलम को सेक्टर 14ए गंदे नाले के ऊपर बने पुल से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की 03 कार 1. आई 10 रंग गोल्डन जिसका रजि0 नं0 एचआर 07 एल 5115 2. स्विफ्ट रंग सिल्वर रजि0नं0 डीएल 9सी एएक्स 5308 3. कार बीट रंग ग्रे रजि0 नं0 यूपी 23 के 3098 व 01 तमंचा देशी 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 मास्टर चाबी व दो नं0 प्लेट व नगद 3450/- रूपये बरामद हुये। बरामद आई 10 कार रजि0 नं0 एचआर 07 एल 5115 के सम्बन्ध में थाना फेस 1 नोएडा पर मु0अ0स0 396/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत है तथा बरामद कार स्विफ्ट रंग सिल्वर रजि0नं0 डीएल 9सी एएक्स 5308 के सम्बन्ध में ई पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट दिल्ली पर एफआईआर नं. 13064/2023 दिनांक 07/05/2023 से पंजीकृत है। बरामद नम्बर प्लेट नं. डीएल 12 सीजे 6645 सेक्टर 1 से चोरी ईको कार की होना ज्ञात हुआ तथा कार को काटकर बेचना तथा बरामद 3450/- रूपये उसी कार को बेचकर शेष बचे पैसे होना ज्ञात हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 1 नोएडा पर मु0अ0स0 374/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 396/24 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2), 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई।

अपराध करने का तरीकाः
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि वह नोएडा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घूमते रहते है तथा मौका पाकर पुराने चार पहिया वाहन, जो आसानी से मास्टर की से खुल जाते है उन्हे चोरी कर लेते है तथा गाडी चोरी कर के खलील अहमद उर्फ खान निवासी दिल्ली और नदीम निवासी सहारनपुर को दे देते हैं तथा बाद में खलील अहमद उर्फ खान व नदीम उक्त पुरानी गाड़ियो को बेचने व कटवाने का कार्य कर आर्थिक लाभ लेते है। सभी अभियुक्तगण आपस में व्हाट्सएप से जुड़े रहते है जिससे आसानी से पकड़े ना जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close