मोटरसाइकिल चोरी कर लूट/डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चढ़े फेस 3 पुलिस के हत्थे, 30 मोबाइल सहित हथियार बरामद
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा): दिनांक 25.08.2024 को थाना फेस-3 पर वादी मुकदमा निवासी सेक्टर-69 द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी कंपनी MIS 3S TOUCH SERVICE SOLUTION PVT LTD में अज्ञात चोरो द्वारा कुछ मोबाइल फोन चोरी कर लिये गये हैं। वादी की सूचना पर तत्काल थाना फेस-3 पर मु0अ0सं0 284/24 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।
आज दिनांक 31.08.2024 को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल जिसपर नंबर प्लेट नही लगी थी पर सवार दो लोगो को रुकने का इशारा किया गया किन्तु वह नहीं रुके एवं टीपीनगर से गढ़ी गोल चक्कर की तरफ भागने लगे। थाना फेस-3 पुलिस द्वारा पीछा करने पर दोनो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल सर्विस रोड पर ही छोडकर ग्रीन बेल्ट में भागने लगे एवं उनमें से एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी जबावी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगने एवं दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार गया। पूछताछ में दोनो बदमाशों ने बताया कि उनका एक साथी जिसका नाम रवीन्दर उर्फ काले है जो टीपीनगर की विभिन्न कंपनियों में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है, द्वारा रैकी के अनुसार आपराधिक षडयंत्र के तहत वेयर हाउस में चोरी की योजना बनायी गयी थी एवं पूर्व नियोजित योजना के तहत अभियुक्तों ने सेक्टर-69 के मोबाइल वेयर हाउस से मोबाइल फोन चोरी किये थे। रैकी के बदले में कुछ फोन रविन्दर उर्फ काले को भी दिये गये थे जोकि तिगरी थाना बिसरख का रहने वाला है। उक्त सूचना पर एक अन्य टीम को रविन्दर उर्फ काले की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए रवाना किया गया। मौके से अभियुक्तों के कब्जे से वेयर हाउस से चोरी के कुल 30 मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार बरामद हुए। अभियुक्त रविन्दर उर्फ काले को भी गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 05 मोबाइल फोन बरामद हुए है।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्त रविन्दर उर्फ काले जो पेशे से एक इलेक्ट्रिशियन है, वह ट्रांसपोर्ट नगर एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। वह अक्सर मोबाइल के वेयर हाउस सै0-69 में काम करने जाया करता था उसे पूर्ण जानकारी थी कि उस वेयर हाउस में कौन सा सामान कहां पर रखा है अतः उसने अपने सहअभियुक्तों पुष्पेन्द्र एवं गोलू के साथ मिलकर चोरी की योजना बनायी एवं पूर्व नियोजित योजना के तहत दिनांक 23/24.08.2024 को अभियुक्त पुष्पेन्द्र एवं गोलू ने उस वेयर हाउस में मोबाइल फोन चोरी कर लिये। रैकी के बदले रवीन्द्र उर्फ काले को कुछ मोबाइल फोन प्राप्त हुए। थाना फेस-3 पुलिस की कार्यवाही में तीनो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त पुष्पेन्द्र एवं गोलू के कब्जे से 15-15 एवं अभियुक्त रवीन्द्र उर्फ काले के कब्जे से 05 मोबाइल बरामद हुए है।