नोएडा सेक्टर 58 थाना प्रभारी वा टीम के द्वारा ठक ठक गैंग के साथ हुई मुठभेड़ में कर दी पुलिस ने ठांय-ठांय एक को गोली लगी दो गिरफ्तार
Published by : ध्रमेंद शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): नोएडा के कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ठक ठक गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के एक लैपटॉप, तमंचा और पांच मोबाइल बरामद किया है।
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस की टीम ने बुधवार रात को संदिग्ध कार सवारों को रोकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगे। पुलिस की टीम ने सेक्टर 62 में कर सवार तीन बदमाशों को दबोच लिया। इसके बाद पूछताछ में पता चला कि यह बदमाश ठक ठक गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और नोएडा में कुछ घटनाएं की हैं। इसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सेक्टर 62 के डी पार्क में लूट चोरी का सामान छुपा कर रखा हुआ है।
इसके बाद पुलिस तीनों बदमाशों को माल बरामदगी के लिए सेक्टर 62 के पार्क ले गई जहां एक बदमाश ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान दिल्ली गेट मेरठ निवासी आहद के रूप में हुई है। वहीं, दो अन्य गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दिल्ली गेट मेरठ निवासी वसीम और जितेंद्र के रूप में हुई है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाली बलेनो कार को भी बरामद कर लिया है