8th February 2025

उत्तर प्रदेश

4 साल की मासूम से रेप, कमरे में रोती मिली बच्ची; मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी को मारी गोली

ब्यूरो रिपोर्ट

अयोध्या: एक बार फिर रामनगरी शर्मसार हुई है. अयोध्या से एक बार फिर बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात ये है कि बच्ची की उम्र महज 4 साल है.

सोमवार को जब पूरा देश श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी में लगा था इस बीच अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 4 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया. कुम्हिया गांव के 35 साल के सलमान ने 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. बच्ची के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सलमान मौके से फरार हो गया.

आरोपी एक साल की बेटी का पिता
बीकापुर क्षेत्र के रहने वाले सलमान का निकाह 4 साल पहले महाराजगंज थाना क्षेत्र कुम्हिया गांव में रुबीना के साथ हुआ था. रुबीना का कोई भाई नहीं है, लिहाजा मायके की संपत्ति की मालिक रुबीना ही है. सलमान का चाल-चलन ठीक नहीं है. उसके चार भाई और हैं. सलमान के गलत व्यवहार के कारण उसके और उसके भाइयों के बीच में अक्सर तकरार और मारपीट जैसी नौबत आ जाती थी. शादी के 6 महीने बाद ही सलमान, रुबीना के साथ अपने ससुराल महाराजगंज थाना क्षेत्र कुम्हिया गांव में ही रहने लगा.
बच्ची को कमरे में बुलाकर किया रेप

सलमान की एक साल की बेटी भी है जिसके साथ पीड़ित बच्ची खेलती थी. सोमवार को उसकी बेटी और पत्नी रुबीना के साथ अपने रिश्तेदार को देखने के लिए हॉस्पिटल गई हुई थी. इसी बीच शाम को पड़ोस में रहने वाली 4 साल की पीड़ित बच्ची सलमान के घर के बाहर खेल रही थी. सलमान ने मौका देखकर बच्ची को कमरे में बुला लिया. कमरे में बुलाने के बाद उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. उधर तीन से चार घंटे तक जब घर वालों को बिटिया नहीं दिखाई दी तो वह उसकी खोज में अगल-बगल पूछताछ करने लगे. चुंकी सलमान की पत्नी रुबीना अपनी बेटी को लेकर बाहर गई थी, इसलिए उसके घर पर परिवार वालों ने जाना उचित नहीं समझा.
वारदात के बाद फरार हो गया था आरोपी

लेकिन तभी किसी ने मासूम को ढूंढते हुए सलमान के दरवाजे पर दस्तक दी. मासूम को बेहद आपत्तिजनक हालत में देखकर गांव वालों के होश उड़ गए. देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. उधर आरोपी सलमान दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद गांव से फरार हो गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद महाराजगंज थाने के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वारदात के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है. तनाव को देखते हुए पुलिस वालों की तैनाती की गई है.

पुलिस और आरोपी में हुई मुठभेड़

वारदात के बाद से ही आरोपी सलमान को ढूंढ़ने के लिए पुलिस की कई टीमें को लगाया गया था. इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि आरोपी सलमान महाराजगंज थाना क्षेत्र के अमी आलापुर रोड पर तारापुर गांव के पास कहीं छिपा हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी की तो सलमान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस और आरोपी की मुठभेड़ के बाद सलमान के पैर में गोली लग गई और फिर कोई और रास्ता ना दिखाई देते हुए, उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. गांव के लोगों की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close