नोएडा फेस 1 थाना प्रभारी ने चार्ज संभालते ही कर दिया बड़ा खुलासा, दो शातिर चोरों को पांच मोटरसाइकिल वा 3 स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार
नोएडा फेस 1 प्रभारी अमित कुमार भड़ाना का सराहनीय कार्य
नोएडा रिपोर्ट (प्रदीप कुमार ) : आज दिनांक 24.06.24 को फेज 1 थाना क्षेत्र में लूट करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल वा 3 स्कूटी बरामद की है ये शातिर चोर वाहन की रेकी करते थे फिर उसको मास्टर चाबी या लोक तोड़ कर 10 से 15 सेकेंड में गायब हो जाते थे, ये शातिर चोर एनसीआर क्षेत्र में लूट/ चोरी की वारदात को अंजाम देते थे अगर ये पकड़े भी जाते थे तो बहाना बनाकर वहा से भाग जाते थे,कल दोनो चोर सूरज सिंह वा हर्ष पांडे उर्फ मोसम काफी लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे इन दोनो अपराधी के ऊपर लूट के 6 मुकदमे अलग अलग थाने में दर्ज है जब ये दोनो चोर सेक्टर 6 नोएडा में चोरी करने की मनसा से रेकी कर रहे थे तभी पुलिस को शक हुआ उसके आधार पर पकड़ लिया पूछताछ में पता चला की ये दोनो बड़े ही शातिर किस्म के चोर है इन्होंने सेक्टर 8 के एक घड्डे से 5 मोटरसाइकिल वा 3 स्कूटी पुलिस ने बरामद करी हैं