नोएडा सेक्टर24 पुलिस और चेन स्नैचर के बीच मुठभेड़, एक घायल, हथियार और चोरी की बाइक बरामद
Published by धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा): नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस और चैन स्नैचर बदमाशों के बीच बुधवार को तड़के मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम सेक्टर-54 के पास एलिवेटेड रोड के नीचे चेकिंग कर रही थी, तभी एनटीपीसी की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। रुकने के इशारे पर वे बाइक मोड़कर श्मशान घाट की ओर भागने लगे। पीछा करने पर बाइक गिर गई और दोनों युवक जंगल की ओर भागने लगे। खुद को घिरता देख एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान इरशाद पुत्र इस्माइल (निवासी पुरानी सीमापुरी, दिल्ली) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, 2530 रुपये नकद, एक सोने की गिन्नी और एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद सामान थाना सेक्टर-24 में दर्ज केस संख्या 188/2025 से संबंधित है।
पुलिस पूछताछ में इरशाद ने खुलासा किया कि वह अपने साथी अंकुर के साथ लगातार चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था। अप्रैल में सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास चैन स्नैचिंग की घटना से जुड़ी रकम और गिन्नी उसके पास मिली।
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है और फरार आरोपी की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। इरशाद पर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।