गाजियाबाद: नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा, पिता ने दामाद पर दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा
रिपोर्ट: अबशर उल हक

गाजियाबाद: वेव सिटी क्षेत्र की एक कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अपने दामाद पर उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह 11 बजे ले गया किशोरी को
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को उसका दामाद 14 जून की सुबह करीब 11 बजे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया। परिजनों ने पहले अपनी तरफ से तलाश करने की कोशिश की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
दामाद की नीयत पहले से खराब थी
शिकायतकर्ता का कहना है कि दामाद की नीयत पहले से ठीक नहीं थी। वह उसकी छोटी बेटी को लेकर पहले भी परेशान करता रहा है। अब जब वह उसे अपने साथ ले गया है, तो उसे आशंका है कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी या गलत कार्य न कर दिया जाए।
पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी की तलाश शुरू
इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी दामाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल है और परिजन बच्ची की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में पुलिस की कार्रवाई पर नजरें टिकाए हुए हैं।