18th July 2025

उत्तर प्रदेश

प्रेम-प्रसंग मामला:मुज़फ्फरनगर में मां पर आशिकी का ऐसा भूत चढ़ा कि दो मासूमों की ली जान, दूध में मिलाया जहर

Published by हैदर खान

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र स्थित रुड़कली तालाब अली गांव में मासूम भाई-बहन की मौत के मामले में जो खुलासा हुआ, वह बेहद चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला है। चार साल के अरहान और एक साल की अनाया की मौत किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी सगी मां ने ही की थी। मां मुस्कान ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के डर से अपने ही बच्चों को जहर देकर मार डाला।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, बच्चों के पिता वसीम चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम करते हैं और दो दिन पहले ही गांव से काम पर गए थे। इस दौरान घर में मुस्कान अपने बच्चों के साथ अकेली थी। अचानक दोनों बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नहीं खुला रहस्य, लेकिन पुलिस को मां की बातों में गड़बड़ी महसूस हुई। जब पुलिस ने मुस्कान से उसका मोबाइल मांगा, तो वह उसे नहीं दिखा सकी। इसके बाद गहन पूछताछ में मुस्कान टूट गई और उसने स्वीकार किया कि उसने ही दोनों बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया था

पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद मुस्कान ने खुद को मासूम साबित करने के लिए रोने और बेहोश होने का नाटक भी किया। वह बार-बार कहती रही कि वह बच्चों के साथ दोपहर को सो गई थी और पति के फोन आने पर जागी तो बच्चों को बेसुध पाया।

इस पूरे मामले में सबसे अहम सुराग मुस्कान का गायब मोबाइल फोन है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मुस्कान ने कहा कि उसका फोन यहीं कहीं था, अब नहीं मिल रहा। पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो फोन स्विच ऑफ मिला। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मोबाइल चोरी हुआ है या मुस्कान ने खुद किसी साजिश के तहत उसे गायब किया।

डॉ. अकरम, जो बच्चों के चाचा हैं और छपार में प्रैक्टिस करते हैं, मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बच्चों को मृत पाया। फिलहाल पुलिस मुस्कान से और पूछताछ कर रही है और उसके मोबाइल की तलाश जारी है।

यह वारदात न केवल पारिवारिक विश्वास को तोड़ने वाली है, बल्कि समाज को भी झकझोर देने वाली है। पुलिस ने कहा है कि दोषी को कठोरतम सजा दिलाने के लिए मुकदमा पूरी गंभीरता से चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close