मेरठ में रात 11 बजे के बाद बंद होंगी सभी दुकानें, चाय की दुकान रहेगी खुली , पुलिस ने लागू किया नया आदेश
Published by हैदर खान

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में अब देर रात तक फास्ट फूड या पान की दुकानें खुली मिलने की उम्मीद करना मुश्किल होगा। मेरठ पुलिस ने शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से गुरुवार से रात 11 बजे के बाद सभी दुकानों को बंद करने का आदेश लागू कर दिया है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर पुलिस टीमों ने गुरुवार रात को शहरभर में अभियान चलाया। मुख्य बाजारों, गलियों, मोहल्लों और चौराहों पर जाकर उन दुकानों को बंद कराया गया जो रात 11 बजे के बाद भी खुली हुई थीं। यह कार्रवाई अचानक और बिना किसी पूर्व सूचना के की गई, जिससे कई दुकानदारों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात तक खुली दुकानें असामाजिक तत्वों और अपराधियों के लिए अड्डा बन जाती हैं। युवा बाइकर्स की टोली, तेज रफ्तार गाड़ियों की दौड़ और हुड़दंग जैसी गतिविधियों ने शहर की शांति और सुरक्षा को प्रभावित किया है। इसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि अब रात 11 बजे के बाद कोई भी दुकान, ठेला या खोखा शहर में संचालित नहीं हो सकेगा।
हालांकि, रोडवेज बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर स्थित चाय, भोजन और जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों को इस आदेश से छूट दी गई है। ये दुकानें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रात में खुली रह सकती हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें चालान, दुकान सील करना या लाइसेंस निरस्त करने तक की कार्रवाई हो सकती है।
इस कदम पर व्यापारी वर्ग और आम जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जहां कुछ लोग इसे शहर की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम मान रहे हैं, वहीं कुछ व्यापारी इसे अपने व्यापारिक हितों के खिलाफ बता रहे हैं।
फिलहाल, मेरठ पुलिस अपने इस फैसले पर अडिग है और शहर में शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए आगे भी इसी तरह की सख्ती जारी रखने के संकेत दिए हैं।