30th April 2025

दिल्ली

5,000 से अधिक धावकों ने ‘Run for a Girl Child’ में भाग लेकर दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

Published by धर्मेंद्र शर्मा

नई दिल्ली, 13 अप्रैल 2025 – सेवा भारती दिल्ली द्वारा आयोजित “Run for a Girl Child” मैराथन का भव्य आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस मैराथन में 5,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया और महिला सशक्तिकरण एवं किशोरी विकास के समर्थन में अपनी एकजुटता दिखाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 5 बजे दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें कई विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। इनमें आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी, दिल्ली की उपराज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता मांडविया, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त श्री मधुप तिवारी, ओलंपिक पदक विजेता श्री योगेश्वर दत्त, पैरा ओलंपियन प्रीति पाल, तथा सेवा भारती अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल शामिल रहे।

मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित की गई: 10 किलोमीटर (टाइम रन), 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर (फन रन)। कार्यक्रम की शुरुआत ज़ुम्बा, संगीत, योग प्रदर्शन और जोकर एक्ट से हुई, जिसने आयोजन को उल्लासमय बना दिया।

प्रमुख वक्ताओं ने समाज में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए युवाओं से समाज की प्रगति में सक्रिय भागीदारी की अपील की। श्री योगेश्वर दत्त ने कहा, “आज की नारी अब अबला नहीं, सबला है। हमें उनके सपनों का समर्थन करना चाहिए।” वहीं प्रीति पाल और शतरंज खिलाड़ी वंतिका अग्रवाल ने लड़कियों को निर्भय होकर अपने लक्ष्य पाने की प्रेरणा दी।

इस आयोजन को बॉलीवुड, खेल, प्रशासन और समाजसेवा जगत की कई जानी-मानी हस्तियों का समर्थन प्राप्त हुआ, जिनमें मौनी रॉय, सोनू निगम, वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, पी.टी. ऊषा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल थीं।

सेवा भारती के महासचिव श्री सुशील गुप्ता और कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती निधि आहूजा ने बताया कि संस्था अब तक 153 किशोरी विकास केंद्र संचालित कर रही है और 1 लाख बालिकाओं तक शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास की सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य रखती है। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन की दिशा में एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close