28th April 2025

उत्तर प्रदेश

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि और जनजागरूकता अभियान आयोजित

Published by धर्मेंद्र शर्मा

गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री शिव हरि मीना के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फायर स्टेशन फेज-प्रथम, नोएडा में शहीदों को नमन कर दो मिनट का मौन धारण कर की गई। इसके उपरांत पुष्पचक्र अर्पित कर अग्निशमन सेवा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्ट्रीकन नामक समुद्री जहाज में हुए भीषण विस्फोट के दौरान 144 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 66 अग्निशमन अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे। उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य जनमानस को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और आग से होने वाली जन-धन की क्षति को रोकना है।

कार्यक्रम में डीसीपी नोएडा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, जनपद के अन्य अग्निशमन अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पिन फ्लैग भी लगाए गए। अपर पुलिस आयुक्त श्री मीना ने इस वर्ष की थीम “एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” (Unite to Ignite a Fire Safe India) पर प्रकाश डालते हुए अग्नि सुरक्षा के महत्व पर बल दिया।

इसके बाद श्री मीना ने अग्निशमन वाहनों की एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य आम नागरिकों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। इसके तहत फायर स्टेशन फेज-प्रथम से संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर-16, अट्टा मार्केट, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, जिला अस्पताल सेक्टर-30, मोदी मॉल, नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-12/22, सेक्टर-58, शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर-61, यूफ्लेक्स, कैलाश हॉस्पिटल सेक्टर-71 समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर प्रचार-प्रसार किया गया।

फायर स्टेशनों से आए अग्निशमन कर्मियों ने पैदल मार्च कर सेक्टर-2 के विभिन्न ब्लॉकों से होते हुए जनसाधारण को अग्निकांड से सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी और पंपलेट वितरित किए। इस कार्यक्रम ने शहरवासियों में अग्नि सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने का संदेश दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close