18th April 2025

मुंबई

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मलाड पश्चिम में भव्य आयोजन, प्रभु का लिया आशीर्वाद

Published by धर्मेंद्र शर्मा

मुंबई (सुनील गुप्ता ): 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मलाड पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश उत्तर भारतीय मोर्चा के महामंत्री, माननीय श्री बृजेश सिंह साहेब ने प्रभु श्रीराम के परम भक्त, संकटमोचन श्री हनुमान जी का विधिवत पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

श्री बृजेश सिंह साहेब के साथ इस आयोजन में उमेश पांडे जी, राकेश पांडे जी, कन्हैया जैसवाल जी, श्याम खारवाल जी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए। सभी ने मिलकर भक्तिभाव से हनुमान जी के समक्ष पूजा अर्पित की और क्षेत्र में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

दिनभर विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ, सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जगह-जगह बजरंगबली के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री बृजेश सिंह साहेब ने अपने संबोधन में कहा, “श्री हनुमान जी शक्ति, भक्ति और सेवा के प्रतीक हैं। उनके आशीर्वाद से हमें अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने की प्रेरणा मिलती है। आज के इस विशेष दिन पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज और राष्ट्र सेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन भी है, जो भारत की सनातन परंपराओं और मूल्यों को संरक्षित करने का कार्य कर रही है।

पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया। आयोजन के समापन पर सभी श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं ने “जय श्री राम” और “जय बजरंगबली” के उद्घोष के साथ एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। श्री हनुमान जन्मोत्सव का यह आयोजन मलाड पश्चिम क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का एक अनुपम उदाहरण बन गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close