हनुमान जयंती पर मलवणी ओम शिवम सीएचएस लिमिटेड में धूमधाम से हुआ आयोजन
Published by धर्मेंद्र शर्मा

मुंबई (सुनील गुप्ता )। मलवणी स्थित ओम शिवम सीएचएस लिमिटेड, प्लॉट नंबर 55, पिंपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हनुमान जयंती का पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया। विशेष पूजन और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक रोशनी से सजाया गया था, जिससे पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
हनुमान जयंती के अवसर पर सामूहिक भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे ताकि सभी सुचारू रूप से दर्शन और प्रसाद का लाभ उठा सकें। आयोजन समिति के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने श्रद्धालुओं के स्वागत एवं व्यवस्था को सफलतापूर्वक संभाला।
समारोह के दौरान विशेष रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और भगवान हनुमान से सभी के सुख-समृद्धि की कामना की गई। भक्तों में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया और सभी ने एक-दूसरे को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं।
आयोजन समिति ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन निरंतर करने का संकल्प लिया।