15th February 2025

उत्तर प्रदेश

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पावर एंजेल एवं नेतृत्व क्षमता हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

रिपोर्ट: राहिल कस्सार

गाजियाबाद : बुधवार को स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजेल एवं नेतृत्व क्षमता हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजापुर में संपन्न हुआ। उक्त कार्यशाला में नगर क्षेत्र तथा रजापुर ब्लॉक की उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों की एक-एक सुगमकर्ता ने भाग लिया। प्रशिक्षण की संदर्भ दाता मीना कुमारी , रेनू चौहान,अंजू सैनी ने प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में प्रगति के पंख पुस्तिका पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रत्येक शनिवार को होने वाली मीना मंच गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। मीना मंच के उद्देश्यों को कॉमिक्स बुक द्वारा अत्यंत सरल और रोचक ढंग से राज्य परियोजना द्वारा प्रेषित किया गया है। इन 6 कॉमिक्स बुक्स पर सभी सदस्यों की समझ विकसित की गई तथा रोल प्ले के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान द्वारा स्वयं के अनुभव साझा करते हुए प्रतिभागियों से कहा कि मीना मंच में सभी छात्र-छात्राओं की विशेष रूचि होती है इसलिए मीना मंच के माध्यम से हम छात्राओं में आत्मविश्वास, निडरता और क्षमता में संवर्धन कर सकते हैं इसके लिए हम सब की साझा जिम्मेदारी है।

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने प्रतिभागियों से अपील की कि प्रत्येक शनिवार मीना मंच की गतिविधियों को करने के पश्चात टूल टेन गूगल लिंक अवश्य भरा जाए जिससे प्रदेश स्तर तक हमारे विद्यालयों में की जा रही गतिविधियों की सूचना पहुंचे। प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में मीना मंच सुगमकर्ता की यह जिम्मेदारी रहेगी कि वह अरमान मॉड्यूल, प्रगति के पंख और कॉमिक्स के सत्र करवाए । प्रत्येक विद्यालय में एक मीना और कक्षा 6 ,7 और 8 में एक एक पावर एंजेल बनाई जाती है।
इस प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग यूनिसेफ के सदस्यों द्वारा भी की जा रही है।
जिला नोडल पूनम शर्मा ने सुगमकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्रत्येक छात्रा आत्मविश्वास से भरी होनी चाहिए तथा उसके प्रति या उसके आसपास होने वाली किसी भी घटना के प्रति उसे आवाज उठाना आना चाहिए। किसी भी प्रकार का उत्पीड़न सहने की बजाय उसे उजागर करने की हिम्मत और अपनी बात रखने का तरीका आना चाहिए। विभिन्न हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग उन्हें आना चाहिए।
संदर्भदाताओ ने विभिन्न गतिविधियों तथा पीपीटी के माध्यम से कुशलता पूर्वक दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न कराया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी रजापुर कविता चौहान, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल, जनपद नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्मा द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर नगर क्षेत्र की जेंडर नोडल कविता वर्मा और रजापुर से अंशू सिंह और नीतू सिंह ने प्रशिक्षण में विशेष सहयोग प्रदान किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close