महाकुंभ में भेजी गई अतिरिक्त फोर्स, दो कंपनी आरएएफ भी रवाना, 10 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद
Published by :Pradeep mishra

महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले अमृत स्नान के दौरान करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए वाली प्रयागराज में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। वहीं, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के वाराणसी और अयोध्या जाने की वजह से दोनों जगह भी अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है। इनकी तैनाती 5 फरवरी तक रहेगी।
डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व के दृष्टिगत दो हजार अतिरक्ति पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा दो कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है। वाराणसी और अयोध्या में भी दो हजार पुलिसकर्मी और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर सशस्त्र सीमा बल समेत केंद्रीय सुरक्षा बलों (सीएपीएफ) की मदद भी ली जाएगी। वाराणसी में पीएसी की चार कंपनी, एक बाढ़ राहत कंपनी और अधिकारी भेजे गए हैं।
इसी तरह अयोध्या में 3 एएसपी, 4 डिप्टी एसपी, एक कंपनी आरएएफ, 6 कंपनी पीएसी, एक कंपनी बाढ़ राहत कंपनी, 20 निरीक्षक, 75 उपनिरीक्षक, 10 महिला उपनिरीक्षक, 220 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी और 50 यातायात कर्मी भेजे गए हैं। इसके अलावा मिर्जापुर में एक-एक कंपनी पीएसी, सीएपीएफ और बाढ़ राहत कंपनी भेजी गई है। चित्रकूट में दो कंपनी पीएसी, एक कंपनी सीएपीएफ, ट्रैफिकर्मी और बम डिस्पोजल दस्ता तैनात किया गया है।