15th February 2025

उत्तर प्रदेश

यूपी दिवस पर छह लोग ‘यूपी गौरव सम्मान’ से सम्मानित किए जाएंगे

Published by: प्रदीप मिश्रा

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने लोक भवन में प्रेसवार्ता की। उसमें उन्होंने बताया कि यूपी दिवस 24 जनवरी से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों, प्रदर्शनी आदि का आयोजन विभाग की तरफ से भी किया जा रहा है।

अवध शिल्प ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में इस बार छह लोगों को यूपी गौरव सम्मान दिया जाएगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में इसमें प्रत्येक को 11, 11 लाख रुपये और शील्ड आदि दिया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर 75 जिलों के ओडियोपी उत्पाद, खान पान, कला, संस्कृति का भी प्रदर्शन किया जायेगा। विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश थीम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश का गौरवशाली इतिहास और वर्तमान दोनों दिखेगा। इससे जुड़ी प्रदर्शनी व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम होंगे।

उन्होंने बताया कि लखनऊ के साथ ही नोएडा शिल्प ग्राम, महाकुंभ में विभाग के पंडाल और प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भी आयोजन किया जाएगा। कुंभ में लोगों के रुकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की सवाल पर उन्होंने कहा कि काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, हम उनके ठहरने का बेहतर प्रबंध करने का प्रयास कर रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close