यूपी दिवस पर छह लोग ‘यूपी गौरव सम्मान’ से सम्मानित किए जाएंगे
Published by: प्रदीप मिश्रा

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने लोक भवन में प्रेसवार्ता की। उसमें उन्होंने बताया कि यूपी दिवस 24 जनवरी से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों, प्रदर्शनी आदि का आयोजन विभाग की तरफ से भी किया जा रहा है।
अवध शिल्प ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में इस बार छह लोगों को यूपी गौरव सम्मान दिया जाएगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में इसमें प्रत्येक को 11, 11 लाख रुपये और शील्ड आदि दिया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर 75 जिलों के ओडियोपी उत्पाद, खान पान, कला, संस्कृति का भी प्रदर्शन किया जायेगा। विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश थीम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश का गौरवशाली इतिहास और वर्तमान दोनों दिखेगा। इससे जुड़ी प्रदर्शनी व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम होंगे।