मुरादनगर : चोरो के हौसले बुलंद, व्यापारी की गाड़ी उड़ा ले गए शातिर चोर
रिपोर्ट : अबशार उलहक

गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में देर रात शातिर चोरों ने पुलिस की गश्ती की पोल खोल दी, शातिर चोरों ने व्यापारी के घर के आगे खड़ी पिकअप वाहन को कुछ ही मिनटों में उड़ा लिया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आपको बता दे कि रावली रोड़ स्थित मौहल्ला इंद्रापुरी में भारतगैस एजेंसी के निकट प्लास्टिक व्यापारी तसव्वर पुत्र इदरीश रहता है। देर रात स्कूटी सवार दो अज्ञात चोरों ने गली में खड़ी महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन को बड़े ही शातिर ढंग से चोरी की। स्कूटी सवार चोरो ने पहले गली से दूर खड़े होकर घात लगाई जैसे ही मौका मिला गली में दोनो चोरो घुसते है और सबसे पहले उस कमरे कि बाहर से कुंडी लगाते है जिसमें गाड़ी चालक सोया हुआ था और कुछ ही मिनटों में गाड़ी का लॉक तोड़कर उसको ले उड़ते है। चोरी का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। व्यापारी तसव्वर ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी और गाड़ी को जल्द से जल्द तलाश कर चोरों को पकड़ने की मांग की है।