चलती कार में ड्राइविंग करते समय युवक को वीडियो बनाना भारी पड़ा, बाल बाल बचे,कार सीधी ट्रक में जा घुसी
Published by: धर्मेंद्र शर्मा

हापुड़ के हाईवे-09 पर चलती कार में ड्राइविंग करते समय युवक को वीडियो बनाना भारी पड़ गया। ध्यान हटने पर अनियंत्रित हुई कार आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को दोपहर करीब चार बजे मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही एक कार जैसे ही राजाजी होटल के सामने पहुंची तो सामने जा रहे ट्रक की चपेट में आकर कार क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी सुदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखैड़ा में भर्ती कराया।