उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा जीते, सपा को 69676 वोटों से हराया
संजीव शर्मा की जीत की घोषणा नेशन न्यूज 18 एग्जिट पोल में पहले ही कर चुकी थी
गाजियाबाद ( राहिल कस्सार): गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव को 69676 वोटों से हराया है।
भाजपा के संजीव शर्मा 69676 वोटों से जीत गए हैं।
संजीव शर्मा को 96550 वोट मिले
सपा को मिले 27174 वोट
बीएसपी को मिले 10729 वोट
सपा जमानत बचाने में कामयाब रही
बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त,
ईवीएम की मतगणना खत्म हुई