थाना 113 पुलिस की बड़ी सफलता : शिकारी गैंग के तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे दो बदमाश, जिनके ऊपर 25-25 हजार का ईनाम था
Published by : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा संवाददाता ( प्रदीप मिश्रा): थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा थाना सेक्टर 49 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 403/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहे 25-25 हजार रूपये के ईनामी 02 अभियुक्त 1. हिमांशु वर्मा पुत्र विरेन्द्र कुमार वर्मा 2. मयूर कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार वर्मा तथा अभियुक्त विरेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र बंगाली लाल वर्मा को दिनांक 25.11.2024 को मेट्रो स्टेशन सेक्टर 51 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण 1. हिमांशु वर्मा व 2. मयूर कुमार उपरोक्त के कब्जे से 01-01 अवैध तमंचा बरामद।
*अपराध करने का तरीकाः-*
अभियुक्तगण के मध्य प्रदेश में गुना जिले में 8-10 गांव पारदी/शिकारी गैंग के है। जो अलग अलग समूह बनाकर देश के अलग अलग राज्यो में जाकर रैकी कर चोरी/नकबजनी जैसी जघन्य घटना को अंजाम देते है। पारदी/शिकारी गैंग द्वारा चोरी/नकबजनी से प्राप्त जेवरात को गलाने हेतु एनसीआर में अपने गैंग के सक्रिय सदस्यों को जेवरात देकर गलाकर रुपांतरित आभूषण बनवाकर वापस चले जाते है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.हिमांशु वर्मा पुत्र विरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी ग्राम चमरौला थाना कोतवाली एत्मादपुर जिला आगरा हाल पता किराये का मकान गली नं0- 12 फेस 10 शिव विहार थाना करावल नगर पूर्वी दिल्ली-94 उम्र 25 वर्ष ।
2.मयूर कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी ग्राम चमरौला थाना कोतवाली एत्मादपुर जिला आगरा हाल पता किराये का मकान गली नं0- 46, गली नं0- 12 फेस 10 शिव विहार में थाना करावल नगर पूर्वी दिल्ली-94 उम्र 33 वर्ष ।
3.विरेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र बंगाली लाल वर्मा निवासी ग्राम चमरौला थाना कोतवाली एत्मादपुर जिला आगरा हाल पता किराये का मकान गली नं0- 12 फेस 10 शिव विहार थाना करावल नगर पूर्वी दिल्ली-94 उम्र 60 वर्ष