19th March 2025

उत्तर प्रदेश

उडीसा राज्य से गांजा लाकर नोएडा में अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार

नोएडा ( धर्मेंद्र शर्मा ) : दिनांक 11/11/2024 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस व नॉरकोटिक्स सैल गौतमबुद्धनगर की संयुक्त टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से थाना सेक्टर 54 टी-पॉइन्ट नोएडा के पास से अवैध गाँजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त 1.अब्दुल मिशेल पुत्र नूरल हमीद 2.फैजल शाजी पुत्र शाजी को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 04 किलो गांजा व 300 ग्राम ओजी गांजा(कीमत लगभग 10 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त कार टाटा टियागो रजि0 नं0 डीएल 2 सी.ए.वाई 2896 बरामद की गयी है।

अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो उडीसा राज्य से गांजा लाकर नोएडा, दिल्ली आदि एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करके अवैध धन अर्जित करते है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close