4th December 2024

उत्तर प्रदेश

फेज 2: नोएडा में अभी तक अवैध गांजा बेचा जाता था लेकिन अब घर में गांजे खेती करने वाले को पुलिस ने धरदबोचा भारी मात्रा में नशे से जुड़ी चीजें की बरामद

Published by :धर्मेंद्र शर्मा

ग्रेटर नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): आज दिनांक 12.11.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस, थाना इकोटेक-1 पुलिस व नॉरकोटिक्स टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से अवैध गाँजे की खेती करने वाला अभियुक्त राहुल चौधरी पुत्र स्वर्गीय समर सिंह चौधरी को पी-3 गोलचक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से ओजी व अभियुक्त की निशादेही पर पार्श्वनाथ पनोरमा निकट पी-3 गोल चक्कर स्थित उसके फ्लैट नम्बर 1001 टावर नम्बर-5 से अवैध गांजे के गमलों में लगे कैनाबिस के पौधे, 2.070 ग्राम अवैध गाँजा, 163.4 ग्राम ओजी व विभिन्न रसायन व खेती करने में प्रयुक्त खाद बीज व उपकरण बरामद हुये है।

*अपराध करने का तरीकाः*

अभियुक्त अंग्रेजी विषय से परास्नातक है जो इंटरनेट का अच्छा जानकार है। अभियुक्त द्वारा इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कैनाबिस के पौधों की खेती करनी सीखी गयी। विदेशी वेबसाइट सीड्समैन के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर कैनाबिस के बीज को आयात किया गया और पे-पल एप्प के माध्यम से पैसों का लेन-देन हुआ। जिसके पश्चात अभियुक्त द्वारा अपने फ्लैट में एयर कंडीश्नर की मदद से एक निश्चित तापमान पर फुल स्पैक्ट्रम प्लांट ग्रोइंग लाइट की सहायता से कैनाबिस के बीजों को गमलों में प्रत्यारोपित कर कैनाबिस की फसल तैयार की गयी। बीज/खाद/रसायन/कीटनाशक/बिजली आदि की कुल लागत लगाकर एक पौधे पर करीब 05 से 07 हजार रूपये का खर्च आता है। जिससे करीब 30 से 40 ग्राम ओजी प्राप्त हो जाता है। जिसकी बाजारू कीमत 60 से 80 हजार रूपये के लगभग होती है। अभियुक्त डार्क वेब के माध्यम से अपने ग्राहकों तक इसकी सप्लाई करता था। इस प्रकार अभियुक्त अपने फ्लैट में कैनाबिस की खेती कर मुनाफा कमाकर अवैध धन अर्जित कर रहा था।

*अभियुक्त का विवरणः*

राहुल चौधरी पुत्र स्वर्गीय समर सिंह चौधरी निवासी ग्राम धन्जू थाना दौराला, जिला मेरठ वर्तमान पता मकान नम्बर 1001, टावर नम्बर 5, पार्श्वनाथ पनोरमा, निकट पी-3, गोल चक्कर, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

मु0अ0सं0 525/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close