14th January 2025

उत्तर प्रदेश

नोएडा स्टेडियम : रामलीला मंचन को मनोरंजन न समझकर सभी को यह समझना चाहिए कि मर्यादा से बड़ा कुछ नहीं है

राम की सीता के प्रति करुणा वनवास के समय का विलाप सुनकर उपस्थित जनसमुदाय की आंखों में आंसू आ गए।

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा )। श्री सनातन धर्म रामलीला  द्वारा मंगलवार को सेक्टर 21 स्टेडियम के रामलीला मैदान में आयोजित छठे दिन की रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर भगवान राम के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घटनाओं का मंचन हुआ, जिसमें दर्शकों ने भावनाओं के विभिन्न रसों का अनुभव किया। राम की सीता के प्रति करुणा और उनके वनवास के समय का विलाप सुनकर उपस्थित जनसमुदाय की आंखों में आंसू आ गए। इस भावुकता ने पूरे मैदान में गहरी सन्नाटा बिखेर दिया।

विशेष रूप से, कैकेई द्वारा राम के लिए वनवास और भरत को राज्य मांगने का प्रसंग दर्शकों को अभिभूत कर गया। संजय बाली महासचिव ने कहा कि भगवान रामचंद्र जी ने देश के लोगों को मर्यादा का पालन करने का एक बड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा, “इसलिए रामलीला मंचन को मनोरंजन न समझकर सभी को यह समझना चाहिए कि मर्यादा से बड़ा कुछ नहीं है। तभी समाज का अच्छा चित्रण सामने लाया जा सकता है। इसकी सभी को चिंतन करने की आवश्यकता है, क्योंकि भगवान रामचंद्र जी ने मर्यादा का पालन करते हुए सभी कठिनाइयों को झेला।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close