नोएडा में पहली बार : नोएडा के सेक्टर 62 में रामलीला के छटवे दिन आकाश मार्ग से सीता हरण का दृश्य देखा गया
रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा(धर्मेंद्र शर्मा) : गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 62 में चल रही रामलीला में दिल्ली मुंबई और यूपी के कलाकारों द्वारा सुरपनखा की नाक काटने और सीता हरण की लीला का मंचन हुआ। राम सीता को अकेले न छोड़ने का आदेश लक्ष्मण को देकर हिरण पकड़ने चले जाते हैं। जैसे ही राम का बाण हिरण बने मामा मरीच को लगा तो मरीच ने राम की आवाज में लक्ष्मण और सीता को पुकारा। सीता की आज्ञा सुन लक्ष्मण ने सीता को लक्ष्मण रेखा में सुरक्षित किया और राम की मदद को चल दिए। तभी साधु का रूप धारण कर रावण ने सीता का हरण कर लिया। राम ने लक्ष्मण को देख उनसे सीता को अकेले छोड़ आने का कारण पूछा। खतरे को भांप दोनों ने कुटिया की ओर दौड़ लगाई। सीता का अपहरण कर ले जा रहे रावण से जटायु ने सीता को बचाने के लिए युद्ध किया। कुटिया में सीता को न पाकर राम, लक्ष्मण सीता को खोजने के लिए निकल पड़े।